जामताड़ा कोर्ट. मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में जानताड़ा थाना क्षेत्र की राखबान निवासी आरती देवी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. परिवादी ने देवघर जिला के जसीडीह निवासी जॉनी हरिजन, आशा देवी, बरखा देवी, रूपी देवी के विरुद्ध आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2011 में हुई थी. शादी के बाद से आरोपी 200000 रुपये का मांग करते थे. मांग पूरा नहीं होने पर शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना करते थे और फिर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है