नारायणपुर. मोहनपुर-बरियारपुर के बीच एक बोलेरो (जेएच 15एफ 9363) अनियंत्रित होकर पलट गया, इससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बोलेरो बारात छोड़कर भागाबांध लौट रहा था. मोहनपुर के पास अचानक एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया. और वाहन सड़क किनारे पलट गया. हादसे में वाहन चालक साजिद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को 108 एंबुलेंस से नारायणपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. नारायणपुर थाने के एसआइ कुंदन कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाना भेज दिया. थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है