नारायणपुर. नारायणपुर पुलिस यातायात सुरक्षा को लेकर भले ही सख्त हो, लेकिन इसका असर यहां के बाइक चालकों पर होते नहीं दिख रहा है. आज भी बाइक चालक बिना हेलमेट के बाइक का परिचालन कर रहे हैं. इन सब के बीच गुरुवार को हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी. दरअसल गुरुवार को एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्रनाथ यादव, थाना प्रभारी मुराद हसन के नेतृत्व में बकरीद को लेकर नारायणपुर बाजार और मुरलीपहाड़ी चौक में फ्लैग मार्च निकाला गया था. इस दौरान बाइक चालक बिना हेलमेट के फ्लैग मार्च से ठीक सामने होकर गुजर रहा था. बाइक चालकों को यातायात नियमों का तनिक भी ख्याल नहीं था या सीधे तौर पर कहें तो उन्हें सड़क सुरक्षा व सड़क दुर्घटना की तनिक भी चिंता नहीं थी. हालांकि पुलिस अपने धुन में फ्लैग मार्च निकाल रही थी. यह बकरीद के लिए जरूरी भी था शायद इसलिए ध्यान नहीं गया होगा, लेकिन इस तरह के लापरवाह वाहन चालकों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है