नारायणपुर. डीएसओ डॉ राजशेखर कुमार ने शनिवार को नारायणपुर प्रखंड में विभिन्न जन वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएसओ ने स्टॉक पंजी, आगम पंजी, निर्गम पंजी, अनाज का स्टॉक का बारीकी से अवलोकन किया. उन्होंने संबंधित पीडीएस दुकानदारों से कहा कि लाभुकों को समय पर अनाज वितरण करना है. एक साथ तीन महीने का अनाज आया है, जिसका वितरण पूरी प्रदर्शित के साथ करना है. किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर अब निलंबन नहीं होगा, बल्कि सीधे लाइसेंस रद्द होगा. इसके बाद डीएसओ ने प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने गोदाम प्रबंधक जयदेव मुर्मू से अनाज के स्टॉक एवं वितरण से संबंधित पूछताछ की. कहा कि केंद्र स्तर से टीम का निरीक्षण होना है. तीन महीने का जो अनाज एक साथ वितरण किया जा रहा है उसको लेकर निरीक्षण होना है. गोदाम का संचालन तय मानक के अनुसार करना है. पीडीएस दुकानदारों को समय पर अनाज उपलब्ध हो और वितरण हो या सुनिश्चित करें. मौके पर सीओ सह प्रभारी एमओ देवराज गुप्ता, गोदाम कर्मी पंकज कुमार, इकराम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है