22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूकता की कमी से योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं लोग

जिला सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जागरूकता की कमी और शिक्षा के अभाव में लोग अपने अधिकारों और योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण, कानूनी जागरूकता और घरेलू विवादों के समाधान में पीएलवी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया.

नाला. नाला प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वावधान में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ आकांक्षा कुमारी एवं सीओ कय्युम अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां आमजन ने योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाया. जिला सत्र न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि जागरूकता की कमी और शिक्षा के अभाव में लोग अपने अधिकारों और योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण, कानूनी जागरूकता और घरेलू विवादों के समाधान में पीएलवी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने सड़क जाम जैसे गैरकानूनी विरोध की बजाय प्रशासनिक सहयोग से मुआवजा प्रक्रिया को प्राथमिकता देने की अपील की. शिविर के दौरान विभिन्न लाभुकों को परिसंपत्तियां भी वितरित की गयीं. दिवंगत सखी दीदी श्यामली घोष के परिजन को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस चेक, किसानों को उड़द बीज, दिव्यांगों को व्हीलचेयर, मजदूरों को औजार और 100 दिन के रोजगार का प्रमाण तथा स्वयं सहायता समूहों को 89.50 लाख रुपये का बैंक लिंकेज चेक प्रदान किया गया. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्लोरिया एक्का, सहायक अभियंता निखिल चंद्र साह, कनीय अभियंता कुंदन दास, जेएसएलपीएस बीपीएम गणेश महतो सहित काफी में विभिन्न विभागीय पदाधिकारी-कर्मी एवं आमलोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel