प्रतिनिधि, जामताड़ा. जामताड़ा रेलवे साइडिंग में डंपर ऑनर्स एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा. धरने में शामिल भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि ईसीएल चितरा प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर कांता शर्मा की मिलीभगत से स्थानीय डंपरों को सेवा से हटाया गया, जिससे हजारों लोगों का रोजगार खतरे में पड़ गया है. मंडल ने कहा धरना का आज सातवां दिन है, लेकिन अब तक ट्रांसपोर्टर की ओर से कोई वार्ता के लिए पहल नहीं की गई है. सिर्फ मनमानी कर बाहरी कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जबकि पिछले 40 वर्षों से स्थानीय डंपर मालिक कोयला ढुलाई में सेवा देते आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने आज इस मामले को सुलझाने के उद्देश्य से इसीएल चितरा गेस्ट हाउस में बैठक बुलाई थी, लेकिन किसी अज्ञात कारण से बैठक रद्द कर दी गयी, जिससे आंदोलनकारियों में नाराजगी बढ़ गई है. डंपर ऑनर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र हमारी मांगों को नहीं माना गया और डंपरों को पुनः सेवा में नहीं लिया गया, तो आंदोलन को ओर अधिक व्यापक रूप दिया जायेगा. धरनास्थल पर भारी संख्या में डंपर मालिक व स्थानीय लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है