मिहिजाम. नगर के कुर्मीपाड़ा स्थित कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान निवसीत काउंसिल में डुमरी विधायक जयराम महतो ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. निवसीत काउंसिल की ओर से अर्द्धवार्षिक प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. संस्था की अध्यक्षा दुर्गा शर्मा ने विधायक को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. विधायक नेे कहा कि संस्था आर्थिक तौर पर कमजोर छात्र-छात्राओं को न्यूनतम राशि में कंप्यूटर की शिक्षा उपलब्ध करा रही है. उन्होंने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की नसीहत दी. मौके पर संस्था के अजय शर्मा, अभय कुमार, अभिजित कुमार, मंतोष महतो, अमित कुमार, आदित्य कुमार, सुकन्या कुमारी, राजीव मरांडी, अक्षय कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है