संवाददाता, जामताड़ा. दामोदर भैली वास्तुहारा संघर्ष समिति ने सोमवार को लाधना पंचायत में डीवीसी का 77वां स्थापना दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष रोबिन मिर्धा ने बताया कि डीवीसी निर्माण में जिन विस्थापितों की जमीन गई, उन सभी को नौकरी और विकास कार्यों से दूर रखा गया है. जबकि विस्थापितों को नौकरी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क मिलनी चाहिए थी. समिति के प्रयासों के बाद डीवीसी जामताड़ा जिले के विस्थापित गांवों में सीएसआर योजना चलाने को राजी हुई. इस दौरान सीएसआर योजना तुरंत शुरू कराने की मांग करते हुए, कहा कि ऐसा नहीं होने पर समिति चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होगी. मौके पर दिनेश कुमार हांसदा, काली मरांडी, दिनबंधु पंडित, गोपाल मंडल, राजू कोल, राम किस्कू, रूपलाल पंडित, शरद पंडित, आनंद मुर्मू आदि सदस्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है