22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्थागत प्रसव पर दें जोर, कुपोषण केंद्र का हो बेहतर संचालन : एसीएमओ

कुपोषण मुक्ति अभियान तभी सफल होगा, जब कुपोषण उपचार केंद्र का संचालन बेहतर तरीके से होगा.

नारायणपुर. एसीएमओ डॉ कालीपद मुर्मू ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मी संस्थागत प्रसव और नियमित टीकाकरण पर विशेष रूप से जोर दें. कुपोषण मुक्ति अभियान तभी सफल होगा, जब कुपोषण उपचार केंद्र का संचालन बेहतर तरीके से होगा. इसके लिए नियमित रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थ्य सहिया से संपर्क में रहें. प्रसव कक्ष को साफ-सुथरा रखना है. स्वच्छता का यदि ख्याल रखेंगे तो उसका सकारात्मक परिणाम सामने आएगा. जच्चा तथा बच्चा के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने प्रसव कक्ष में कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि सुरक्षित प्रसव के लिए सावधानियां आवश्यक हैं. जो भी गर्भवती महिलाएं गांव से अस्पताल पहुंचती हैं, उनकी बेहतर तरीके से जांच करें. प्रयास यह होना चाहिए कि नॉर्मल तरीके से उसका प्रसव कराया जाए. जब बहुत कठिन स्थिति सामने आती है तो उसे तुरंत सदर अस्पताल जामताड़ा को रेफर करना चाहिए ताकि क्षेत्र की गरीब जनता को निजी चिकित्सालय के चंगुल से बचाया जा सके. डॉ मुर्मू ने जांच के दौरान कक्षा में मौजूद विभिन्न प्रकार की पंजी का अवलोकन किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी अर्णव कुमार चक्रवर्ती, लेखा प्रबंधक मुकेश कुमार, बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel