22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगोष्ठी में स्कूल में छात्रों की नियमित उपस्थिति पर दिया गया जोर

कुंडहित. सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, कुंडहित. सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय तथा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों के सर्वांगीण विकास, अभिभावक व शिक्षक की भूमिका, अनुशासन, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. प्रधानाध्यापक मंतोष मंडल ने कहा संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शिक्षक और अभिभावकों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना है. संगोष्ठी में शामिल होने वाले अभिभावक विद्यालय की गतिविधियों में भागीदार बनते हैं. वहीं हम शिक्षकों की ओर से भी विभागीय दिशा निर्देशों के साथ-साथ अपनी बातों को भी रखने का अवसर मिलता है. संगोष्ठी का एक उद्देश्य अभिभावकों को जागरूक करना भी है. अभिभावकों को छात्रों के प्रति कर्तव्यों का भी बोध कराना है. वहीं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के संगोष्ठी के दौरान सहयोगी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास, माता पिता द्वारा घर में स्वअध्ययन में सहयोग पर चर्चा की. संगोष्ठी के दौरान विद्यालय के छात्राओं ने नृत्य, गीत, भाषण आदि प्रस्तुत किया. सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में संगोष्ठी का संचालन शिक्षक राजेश कुमार यादव व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में रविंद्र नाथ मंडल कर रहे थे. मौके पर देंवेद्र कुमार, संतोष मंडल, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप मुर्मू, लखन मंडल, साधु चरण मंडल, सोमेन समंती, पोमा देवी, गायत्री देवी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel