26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में रोजगार मेला 25 जून को, 15 कंपनियों ने निकाली है भर्ती

श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा.

संवाददाता, जामताड़ा. श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. मेले में 15 कंपनियों ने 1249 पदों के लिए भर्तियां निकाली है, जबकि जिला नियोजन कार्यालय में 8757 बेरोजगार युवक-युवतियां निबंधित हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत कुमार टुडू ने बताया कि विभाग की ओर से 25 जून बुधवार की सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जिला नियोजनालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला इस वित्तीय वर्ष का पहला मेला होगा. इसमें झारखंड प्रदेश के कुल 15 कंपनियां शामिल हो रही है. 1249 पदों पर भर्तियां लेंगी. न्यूनतम मानदेय 10 से 40 हजार रुपये तक है. आठवां पास, मैट्रिक पास, आइटीआइ, इंटर, स्नातक, एम काॅम, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, एमबीए की योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक- युवतियां इस रोजगार मेले में नियोजन का अवसर प्राप्त कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार अगर निबंधित नहीं है तो रोजगार मेला के दिन जामताड़ा नियोजनालय कार्यालय में निबंधन करते हुए मेले में शामिल हो सकते हैं. अभ्यर्थी को इसमें शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, स्थानीय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, बायोडाटा व फोटो लाना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel