26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी लोग योग को अपने जीवन का बनाएं हिस्सा : एसपी

जामताड़ा. नगर भवन दुलाडीह में 11वें अतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संवाददाता, जामताड़ा. नगर भवन दुलाडीह में 11वें अतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसपी राज कुमार मेहता, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज सहित अन्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान योग प्रशिक्षक ने उपस्थित लोगों, बच्चों को योग के विभिन्न आसनों जैसे ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, कटिचक्रासन, दण्डासन, वज्रासन, तितली आसन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन और शवासन के अलावा कपालभाति, नाड़ीशोधन, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया. एसपी ने आज के परिप्रेक्ष्य में योग के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए जीवन में योग को अपनाने की अपील की. कहा योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. वहीं डीडीसी ने कहा कि बदलते परिवेश, खान-पान एवं रहन-सहन के अनुसार शरीर, मन और आत्मा के संतुलन के लिए योग अत्यंत जरूरी है. योग सरल है, सभी के लिए है. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी सहित अन्य थे. व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया योगाभ्यास जामताड़ा कोर्ट. अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर में डालसा की ओर से योगाभ्यास किया गया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राधा कृष्ण, कुटुंब न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार, प्रथम जिला जज संतोष कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीतीश निलेश संगा, एसीजेएम मोहम्मद नईम अंसारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अमित एल्डा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अंतरराष्ट्रीय पतंजलि योग शिक्षक संजय रवानी ने सभी को योगाभ्यास कराया. मौके पर पीएलवी राजेश दत्त, अमित मिश्रा, निताई मंडल, श्याम सुंदर टुटू, मिहिर सिंह, विश्वजीत पाल, जगत महतो, अमित साव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel