प्रतिनिधि, जामताड़ा. पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय कोड़ापाड़ा में बुधवार को पीएम श्री योजना के तहत एक्सपर्ट टाॅक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों को विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों से सीखने और मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है. यह कार्यक्रम छात्रों को 21वीं सदी के कौशल, जैसे कि सोच, समस्या-समाधान और रचनात्मकता विकसित करने में मदद करता है. पीएम श्री योजना के तहत, जामताड़ा जिले के स्कूलों को भी शामिल किया गया है. इन स्कूलों में एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे छात्रों और शिक्षकों को लाभ हो रहा है. यह योजना जामताड़ा में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. वहीं जिला नेत्र सहायक डॉ अशोक चौधरी ने भी छात्र- छात्राओं को कई जानकारियां दी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा सिन्हा, सहायक शिक्षक देवेन माजि, चंदन कुमार, महताब आलम, शारदा कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है