फतेहपुर. प्रखंड के चापुड़िया, पालाजोरी, धसनियां पंचायत के दर्जनों गांवों में पीएचडी फीडर जामताड़ा से बिजली मिलती है. जहां विगत 60 घंटे से ब्लैक आउट है. मंगलवार दोपहर बाद से लोगों ने बिजली का दर्शन ही नहीं किया है. इस बाबत ग्रामीण कुंदन चौधरी, संदीप यादव, चंदन चौधरी, त्रिपुरारी चौधरी, अभिमन्यु चौधरी, पिंटू यादव आदि ने बताया मंगलवार की दोपहर से जो बिजली कटी है, वह गुरुवार शाम तक नहीं जल सकी है. गौरतलब हो कि तार का टूटना और पोल का गिरना आम बात हो गयी है. बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर सर्वाधिक असर पड़ रहा है. दूरसंचार सेवाएं भी पूरी तरह बाधित है. अंधकार में जीने को विवश लोग आक्रोशित हैं. वहीं बुधवार शाम को आई आधी बारिश से जामताड़ा शहर में भी बिजली घंटों कटी रही. बुधवार देर रात शहर के दो नंबर फीडर में बिजली बहाल हो सकी, जबकि कोर्ट रोड के कई इलाके में गुरुवार सुबह तक बिजली कटी रही. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुरुवार को दिन भर शहर में बिजली आती-जाती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है