प्रतिनिधि कुंडहित. थाना क्षेत्र के माजगड़िया गांव में मंगलवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक घर में भीषण आग लग गयी, जिससे हजारों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि लक्ष्मण पातर का घर कच्ची दीवार और बिचाली लदे छप्पर से बना हुआ था. तेज गरज के साथ बिजली गिरने से लक्ष्मण पातर के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जल चुका था. घटना के बाद बुधवार को पीड़ित लक्ष्मण पातर ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से त्वरित सहायता की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि बारिश के मौसम में क्षेत्र में लगातार आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है