जामताड़ा. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, जामताड़ा में सोमवार को अग्नि सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को अग्नि से सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गयी. कार्यक्रम का संचालन फायर ऑफिसर सुधीर कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार तिवारी ने किया. अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी. उदाहरण के तौर पर यह बताया कि आग लगने की स्थिति में क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और किस प्रकार हम अपनी व दूसरों की जान-माल की रक्षा कर सकते हैं. वहीं, लाइव डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से यह भी दिखाया कि कैसे आग लगने पर तत्काल प्रतिक्रिया दी जाय और अग्निशमन यंत्रों का सही उपयोग किया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है