जामताड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 6 जून को जामताड़ा के मोहनपुर आयेंगे. इसकी तैयारी को लेकर जामताड़ा के भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल सहित अन्य नेता ने शुक्रवार को सहरजोरी स्थित आवास पर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह से मुलाकात की. इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया. वीरेंद्र मंडल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का आगमन न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है, बल्कि संताल परगना की जनता के लिए भी ऐतिहासिक अवसर है. उनके नेतृत्व में झारखंड ने विकास की नयी ऊँचाइयाँ छुई है. सभी नागरिकों और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि वे 6 जून को मोहनपुर पहुँचकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएँ. यह हम सभी के लिए संगठन की एकजुटता और सामूहिक शक्ति दिखाने का अवसर है. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है और तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं. मौके पर भाजपा नेता सुरेश मुर्मू, परितोष सोरेन, महेंद्र मंडल, सोमनाथ सिंह, मंटू मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है