26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री

धार्मिक अनुष्ठान से मन शांत होता है तथा आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है. भारत की यह विशेषता है कि सभी धर्म के लोग अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं. कहा कि राम हर रूप में विराजमान हैं.

नाला. नाला के दलाबड़ गांव के काली मंदिर प्रांगण में प्रखंड यज्ञ कमेटी के तत्वावधान में नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीश्री 1008 महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पूर्णाहुति में शामिल होकर यज्ञ का समापन किया. यह धार्मिक अनुष्ठान आचार्य परमात्मा पांडेय एवं सहयोगी आचार्य द्वारा संपन्न कराया गया. इस नौ दिवसीय महायज्ञ में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु हवन पूजन में भाग लेकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने. मालूम हो कि नौ दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा, बांग्ला कीर्तन, बाउल, कवि गान, बांग्ला यात्रा पाला एवं अंतिम दिन सारेगामापा की शिल्पी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जानकारी हो कि मौके पर आचार्य द्वारा आह्वान किए गए देवी-देवताओं को विदाई दी गयी. मौके पर एक लाख बत्तीस हजार पूर्णाहुति के साथ बिना किसी बाधा-विघ्न के यज्ञ संपन्न हुआ. वहीं यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री सहाय ने यज्ञ कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से मन शांत होता है तथा आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है. भारत की यह विशेषता है कि सभी धर्म के लोग अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं. कहा कि राम हर रूप में विराजमान हैं. हिंदू धर्म में हिंसा की जगह नहीं है. कहा कि हम सब गांव शहर में पर्व, पूजा-अर्चना, यज्ञ करते हैं, जो जीने का आधार है. नौ दिनों तक नाला, गोपालपुर, दलाबड़, कुमिरदहा सहित आसपास के गांवों का वातावरण भक्तिमय बना रहा. मौके पर यज्ञ कमेटी अध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव गणेश मित्र, कोषाध्यक्ष कैलाश मंडल, पंकज झा, धरम माजी, जीतेन मंडल, चंद्र मोहन घोष समेत यज्ञ कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel