22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू लोड चार ट्रैक्टर व एक 407 वाहन जब्त

जामताड़ा. जिले में अवैध खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है.

खनन विभाग ने गोपालपुर व चलना में चलाया छापेमारी अभियान संवाददाता, जामताड़ा. जिले में अवैध खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. डीसी रवि आनंद के निर्देश पर बुधवार को माइनिंग इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर अजय नदी घाट के समक्ष छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में नदी से अवैध रुप से बालू उठाव कर रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. इसके बाद चलना नदी घाट में छापेमारी की, जहां से भी अवैध रूप से बालू लोड एक ट्रैक्टर व एक 407 वाहन को जब्त किया गया. सभी वाहनों को जामताड़ा थाने को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बता दें कि डीसी का स्पष्ट निर्देश है कि अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करें. अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थानों पर छापामारी करने में कोताही ना बरतें. माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि एनजीटी की रोक का हर हाल में अनुपालन किया जायेग. किसी भी हाल में नदियों से बालू का उठाव नहीं होने दिया जायेगा. अवैध उठाव करते पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए प्रतिदिन छापेमारी की जायेगी. बता दें कि 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदी घाटों से बालू का उठाव पर एनजीटी की रोक है. इसके बावजूद ट्रैक्टर व अन्य वाहन लगाकर नदी घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel