नाला. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला के छात्र तुहीन पैतंडी ने कड़ी मेहनत की बदौलत इंटर साइंस में जिला में चौथा स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता परिवार के अन्य सदस्यों का अलावा शिक्षक परिवार को दिया. तुहीन पैतंडी ने बताया कि वह चार से पांच घंटा मेहनत करता था. बताया कि कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करने पर सब कुछ संभव है. कहा कि वह एसएससी की तैयारी कर रहा है. आगे की पढ़ाई वह डिग्री कॉलेज नाला में करना चाहता है. बताया कि संगीत में रुचि है. फ़ुरसत के समय में साउथ के हिंदी फिल्म देखना पसंद करता है. इसकी सफलता से पिता श्यामल पैंतडी, माता सुप्रिया पैंतडी एवं कमल पैतंडी काफी खुश हैं. उसने प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, मिडिल की शिक्षा मध्य विद्यालय नाला एवं नवम से इंटर तक की शिक्षा राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला से की है. मालूम हो कि नाला प्लस टू उच्च विद्यालय से जिला में दो छात्र छात्रा टॉप टेन में स्थान रखने में सफल रहे. इन सफल छात्र छात्राओं ने न सिर्फ नाला का नाम रोशन किया है बल्कि जिला का भी नाम रोशन किया है. इस परिणाम से विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक वर्ग काफी संतुष्ट हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है