स्पीकर ने आमजोरिया-धमकियां सड़क का किया शिलान्यास, कहा बिंदापाथर. थाना क्षेत्र के आमजोरिया से धमकियां तक करीब तीन किलोमीटर सड़क बनेगी. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा स्थानीय लोगों की ओर से इस सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी. कच्ची सड़क रहने के कारण दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. सड़क कच्ची होने के कारण विशेषकर बरसात के दिनों में लोगों को भारी परेशानी होती थी. आज लोगों की मांग पूरी हुई. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से उनका हमेशा प्रयास रहा है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया जाय. इसमें मुख्य है सड़क. इसलिए हमलोगों का प्रयास है कि हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ें. मौके पर पार्टी के फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, नाला विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हांसदा, नदियानंद सिंह, मारुति सिंह, बमभोला सिंह, प्रसेनजीत सिंह, आदिनाथ यादव, शुकलाल बेसरा, विनोद सोरेन, नरसिंग सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है