प्रतिनिधि, जामताड़ा. गांधी मैदान में शुक्रवार को पंचायत सचिव संघ, जामताड़ा की बैठक हुई. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष हरिलाल सोरेन ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जामताड़ा जिला में पंचायत सचिव संघ की जिला इकाई का शीघ्र गठन किया जायेगा. इसके लिए एक स्वागत समिति का गठन किया गया, जिसकी जिम्मेदारी आगामी सम्मेलन की तिथि, स्थान और रूपरेखा तय करना होगा. स्वागत समिति में हरिलाल सोरेन को अध्यक्ष, रविंद्र नाथ सिंह को सचिव और कृष्ण कुमार मंडल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. सदस्यों में विनयकांत झा, सुब्रत मंडल, सुजीत मरांडी, मुकेश कुमार पांडेय, पोम्पा मांजी और अनिकेत कुमार सिंह शामिल हैं. बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए पंचायत सचिवों ने बताया कि कुछ बीडीओ सरकार के निर्देशों की अनदेखी करते हुए जनसेवकों को पुनः पंचायत सचिव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इस पर संघ ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि यह निदेशक पंचायती राज के आदेशों के खिलाफ है. संघ ने उपायुक्त से मांग की कि ऐसे बीडीओ की मनमानी पर अविलंब रोक लगाई जाय. बैठक में गिरिडीह के डुमरी प्रखंड की घटना का भी जिक्र हुआ, जहां बीडीओ के प्रताड़ना से तंग आकर पंचायत सचिव सुखलाल महतो ने आत्महत्या कर ली थी. संघ ने मांग की कि जामताड़ा में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पंचायत सचिवों को आवास योजना के कार्यों से मुक्त कर दिया जाए. यह जिम्मेदारी जनसेवकों को सौंपी जाए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि “झारखंड पंचायत सचिव संघ जिला शाखा जामताड़ा ” के नाम से स्थानीय बैंक में एक खाता खोला जाएगा, जिसका संचालन अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष में से दो के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा. सदस्यों ने यह भी बताया कि कुछ बीडीओ द्वारा आवास योजना को लेकर पंचायत सचिवों वेतन/मानदेय पिछले तीन महीनों से बंद कर दिए गए हैं और अन्य प्रखंडों में भी धमकियां दी जा रही हैं. विशेष रूप से करमाटांड़ बीडीओ से वेतन/मानदेय शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया गया. मौके पर अशोक चौधरी, अमर कुमार सिंह, विश्वनाथ सोरेन, कमल चंद्र महतो, मुकेश कुमार हेंब्रम, ज्योति मंडल, अनीता टुडू, पानसोर मरांडी, तारा पद मंडल, कृष्ण कुमार मंडल आदि पंचायत सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है