जामताड़ा. जैक इंटर के साइंस व कॉमर्स परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है. कॉमर्स में जामताड़ा जिला 91.720 प्रतिशत रिजल्ट कर राज्य में चौथे स्थान पर रहा. जबकि साइंस में जामताड़ा जिला 80.530 प्रतिशत रिजल्ट कर राज्य में सातवें स्थान पर रहा. कॉमर्स में जामताड़ा जिले के राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मिहिजाम के हसन शेख ने 475 नंबर (95 प्रतिशत) प्राप्त कर राज्य में सेंकेंड टॉपर व जिला टॉपर बन कर पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. जबकि राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मिहिजाम के ही पियूष साव ने 474 नंबर (94.80) प्रतिशत प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मिहिजाम के सौरव कुमार ने 472 (94.40 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया और जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं साइंस में भी राजकीयकृत प्लस टू स्कूल मिहिजाम के ओम वर्णवाल 467 नंबर (93.40%) प्राप्त कर जिला टॉपर बना. जबकि आरके प्लस टू स्कूल नाला की प्रिया राय 458 नंबर (91.60%) प्राप्त कर जिला सेकेंड टॉपर बनी. आरके प्लस टू स्कूल मिहिजाम की प्रियंका कुमारी 455 नंबर (91%) प्राप्त कर जिला थर्ड टॉपर बनी. वाणिज्य संकाय का जामताड़ा जिला टॉप 10 टेन 1. हसन शेख, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल, मिहिजाम, 475 , 95% 2. पीयूष साव, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल, मिहिजाम, 474 , 94.80% 3. सौरव कुमार, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल मिहिजाम, 472, 94.40% 4. पूजा कर्मकार, आरके प्लस टू हाई स्कूल नाला, 431 , 86.20% 5. समीर साव, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल मिहिजाम, 426, 85.20% 6. आकाश घोष, आरके प्लस टू हाई स्कूल नाला, 423 , 84.60% 7. सोर्य सोनी, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल मिहिजाम, 414 , 82.80% 8. लक्ष्मी पॉल, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल मिहिजाम, 397 , 79.40% 9. विशाल कुमार साव, राजकीय कृत प्लस टू हाई स्कूल मिहिजाम, 395, 79% 10. खुशी कुमारी, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल मिहिजाम, 394, 78.80% ………………………………………………………….. विज्ञान संकाय में जामताड़ा जिला टॉप 10, 1. ओम वर्णवाल, राजकीयकृत प्लस टू स्कूल मिहिजाम, 467 , 93.40% 2. प्रिया राय, आरके प्लस टू स्कूल नाला, 458, 91.60% 3. प्रियंका कुमारी, आरके प्लस टू स्कूल मिहिजाम, 455 , 91% 4. तुहीन पैइतंडी, आरके प्लस टू स्कूल नाला 454 , 98.40% 5. रिंटू सिंह, आर के प्लस टू स्कूल खाजूरी 451, 90.20% 6. सुप्रिया महतो, आरके प्लस टू स्कूल मंझलाडीह, 449 , 89.80% 7. श्यामसुंदर यादव, आरके प्लस टू स्कूल नाला, 448, 89.60% 7. नंदनी कुमारी, प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल चैनपुर, 448 , 89.60% 8. दीक्षा भारती, भागवत झा आजाद इंटर कॉलेज कुंडहित, 447, 89.40% 9. दयानंद कुमार तिवारी, प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल चैनपुर, 443, 88.60% 10. राहुल मंडल, उत्क्रमित प्लस टू बुनियादी मेंझिया, 441, 88.20 %
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है