कुंडहित. कोरोना के बढ़ाते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोरोना से निबटने की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है. बुधवार को बीडीओ जमाले राजा ने कुंडहित सीएचसी तथा प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल का निरीक्षण किया. बीडीओ ने सीएचसी में ओपीडी, डॉक्टर की उपस्थिति, स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति आदि का जायजा लिया. फ्री फैब्रिकेटेड अस्पताल में मरीजों को रखने के मद्देनजर उपलब्ध आवश्यक संसाधनों का भी जायजा लिया. बीडीओ ने मौजूद डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी चिंता की कोई बात नहीं है. बावजूद कोरोना से बचने की तैयारियों की समीक्षा कर व्यवस्था को प्रभावकारी बनाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. उन्होंने सभी को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपशिखा रमानी, बीपीएम सलीम खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है