26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में दिन भर हुई झमाझम बारिश, दिन में छाया अंधेरा

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जतायी है. उपायुक्त ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है.

संवाददाता, जामताड़ा. शनिवार को जामताड़ा जिले में दिनभर हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन कई क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. बारिश इतनी तेज थी कि दिन में ही अंधेरा छा गया और लोग जगह-जगह रुककर बारिश थमने का इंतजार करते दिखे. सुभाष चौक स्थित रेलवे अंडरपास, गांधी मैदान समेत कई इलाकों में जलभराव हुआ. शनिवार को जिले में 15.0 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जबकि 1 से 5 जुलाई तक कुल 67 मिमी वर्षा हुई है. एक जुलाई से पांच जुलाई तक कुल 67 एमएम बारिश जिले भर में हुई है. एक जुलाई को 17.6 एमएम, दो जुलाई को 3.4 एमएम, 3 जुलाई को 24.1 एमएम, 4 जुलाई को 7.0 एएम व 5 जुलाई को 15.0 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसे देखते हुए उपायुक्त रवि आनंद ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है. साथ ही जिले के सभी बीडीओ, सीओ, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और राहत कार्यों को तत्परता से करने का निर्देश दिया गया है, ताकि जनहानि और असुविधा से बचा जा सके. बारिश को लेकर सतर्कता एवं राहत कार्य को लेकर सभी बीडीओ, सीओ के अलावा कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् मिहिजाम को अलर्ट होकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel