27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्दी के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी, दोषी पुलिसकर्मी जाएंगे जेल : मंत्री

जामताड़ा. देवघर जिले के पालाजोरी में मेराज अंसारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत ने पूरे झारखंड को झकझोर कर रख दिया है.

संवाददाता, जामताड़ा. देवघर जिले के पालाजोरी में मेराज अंसारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत ने पूरे झारखंड को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि साइबर क्राइम के नाम पर कुछ पुलिस अधिकारी बेवजह निर्दोष लोगों को उठा रहे हैं और थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रहे हैं. जामताड़ा में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जिस पर उन्होंने तत्काल सख्त कार्रवाई की थी, लेकिन अब यह रवैया अन्य जिलों में फैलता दिख रहा है, जो न केवल निंदनीय है, बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ भी है. मंत्री ने कहा कि किसी को भी पुलिस कस्टडी में जान से मारने का अधिकार नहीं है. कानून से ऊपर कोई नहीं. कहा कि वर्दी के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी, दोषी पुलिसकर्मी जेल जायेंगे. दोषी चाहे कोई भी हो, उसे सजा जरूर मिलेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी जानबूझकर हेमंत सोरेन सरकार की छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं. अगर किसी ने अपराध किया भी है, तो कानून के तहत जांच और पूछताछ होनी चाहिए, न कि टॉर्चर और हत्या. सरकार किसी भी कीमत पर ऐसे अमानवीय कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी. मेराज अंसारी को इंसाफ मिलेगा और जिम्मेदार अफसरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. यही लोकतंत्र की असली जीत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel