27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरियारपुर में तीन भाइयों के घर जले, लाखों की संपत्ति खाक

दमकल पहुंचने से पहले ही आग ने मचायी तबाही. ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

संवाददाता, जामताड़ा. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत बरियारपुर गांव में गुरुवार देर रात आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. घटना से सरफराज अंसारी, शरीफ अंसारी और सफाउल अंसारी तीनों सगे भाइयों के घर में एक साथ अचानक आग की लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा मकान जलकर खाक हो गया. जानकारी मिलते ही गांव वाले इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि बाल्टी और मिट्टी से उस पर काबू नहीं पाया जा सका. तुरंत पंचायत के मुखिया गुल मोहम्मद उर्फ सज्जाद को सूचना दी गयी, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था. पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना में राशन, कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बर्तन, जरूरी दस्तावेज और नगदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि घटना में किसी की जान नहीं गयी, लेकिन पूरा परिवार मानसिक रूप से आहत है. बच्चों और महिलाओं में भय का माहौल बना हुआ है और गांववाले पूरी रात जागते रहे. आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि प्रशासनिक पुष्टि अभी बाकी है. घटना के बाद ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पीड़ित परिवार को भोजन, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायीं. मुखिया गुल मोहम्मद ने जिला प्रशासन से शीघ्र जांच कर उचित मुआवजे और राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel