संवाददाता, जामताड़ा. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बुधवार को कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच झारखंड और पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति, कांग्रेस संगठन की मजबूती एवं भविष्य की रणनीतियों पर सार्थक चर्चा हुई. बताया कि गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में झारखंड में कांग्रेस को उल्लेखनीय सफलता मिली थी, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में महागठबंधन की सरकार का गठन हुआ. डॉ अंसारी ने मीर साहब के योगदान को झारखंड कांग्रेस के लिए मील का पत्थर बताया. विश्वास जताया कि अब जब मीर साहब ने बंगाल में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू की है, तो पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी. कहा कि उनका विधानसभा क्षेत्र बंगाल की सीमा से सटा हुआ है, और वह लगातार बंगाल के कार्यकर्ताओं व जनता से संपर्क में रहते हैं. संगठन की ओर से यदि कोई दायित्व दिया जाता है, तो उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभांकर सरकार और कांग्रेस नेत्री सह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने मंत्री का आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है