मुरलीपहाड़ी. शैक्षणिक अंचल नारायणपुर अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शहरपुर वन में शिक्षकों के लिए 10 दिवसीय आइसीटी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण का आयोजन जिला कोऑर्डिनेटर उत्तम कुमार ओझा, मास्टर ट्रेनर दिवाकर कुमार ओझा की ओर से किया गया. इसका उद्देश्य शिक्षकों को आइसीटी उपकरणों और तकनीकों का उपयोग करके शिक्षण को बेहतर बनाना था. शिक्षकों को आइसीटी के विभिन्न पहलुओं जैसे कि कंप्यूटर का उपयोग, शैक्षिक सॉफ्टवेयर, ऑनलाइन संसाधन और डिजिटल शिक्षण सामग्री के बारे में जानकारी दी गयी. शिक्षकों को कंप्यूटर और विभिन्न शैक्षिक सॉफ्टवेयर का उपयोग करके पाठ योजना बनाने, छात्रों का मूल्यांकन करने और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के बारे में शिक्षकों को ऑनलाइन पुस्तकालयों, शैक्षिक वेबसाइटों और अन्य डिजिटल संसाधनों का उपयोग करके छात्रों के लिए प्रभावी शिक्षण सामग्री बनाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया. आइसीटी को अपनी शिक्षण विधियों में एकीकृत करने और छात्रों को कौशल विकसित करने में मदद करने के बारे में सिखाया गया. मौके पर गौतम ओझा, वासुदेव मुर्मू, अब्दुल जलील अंसारी, शंभू मंडल सहित 31 शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है