जामताड़ा कोर्ट. सिविल कोर्ट जामताड़ा के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक दिवसीय साथी समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकार के सचिव सचिव पवन कुमार ने सभी विभागों के पदाधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं, पीएलवी से कहा कि ऐसे अनाथ बच्चे जो 18 वर्ष से नीचे भटकते हुए कहीं भी मिले, तो इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति को दें, या बाल संरक्षण पदाधिकारी को दें. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार, सीसीआई अधीक्षक अनिमा नीलम एक्का, सीसीआइ एएनएम वर्षा कुमारी, सीसीआइ काउंसलर शशिकांत सिंह, पैनल अधिवक्ता, राजेश दत्त, अमित मिश्रा, श्याम सुंदर टुडू, मेघा गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है