24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार लायें, ताकि अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलायी जा सके : एसपी

एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. कहा कि जिले में लंबित काडों का अनुसंधान पूर्ण कर निष्पादन करें. साइबर अपराध से संबंधित लंबित कांडों काे शीघ्र निष्पादित करें.

संवाददाता, जामताड़ा. एसपी राजकुमार मेहता की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के सभी थाना प्रभारी, प्रभाग निरीक्षक सहित सभी शाखा के शाखा प्रभारी सम्मिलित हुए. एसपी ने कहा कि जिले में लंबित काडों का अनुसंधान पूर्ण कर निष्पादन करें. साइबर अपराध से संबंधित लंबित कांडों काे शीघ्र निष्पादित करें. थाना, ओपी में लंबित सभी कांडों की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा रिपोर्ट देने के लिए सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक प्रभाग को निर्देशित किया. समीक्षा के दौरान एसपी ने कांड अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा ताकि अपराधकर्मियों को न्यायालय से सजा दिलायी जा सके. वहीं महिला उत्पीड़न, पोक्सो से संबंधित कांडों में 50 दिनों के अंदर अनुसंधान पूर्ण कर आरोप पत्र समर्पित करने को कहा. कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत अपने-अपने क्षेत्र में डायन-बिसाही, महिला उत्पीड़न, साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा. सभी थाना प्रभारियों को सीमावर्ती अन्तरराज्यीय, अन्तरजिला के थाना प्रभारियों के साथ समन्वय बैठक करते हुए सूचना का आदान-प्रदान कर कार्रवाई करने को कहा. वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. आम जनता में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए महत्वपूर्ण व्यावसायिक स्थानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने का निर्देश दिया. क्षेत्र में अवैध कोयला, बालू, पत्थर खनन एवं परिवहन पर छापेमारी कर पूर्णतः अंकुश लगाने को कहा. क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थ निर्माण, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया. वहीं सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए वाहन जांच अभियान चलाने व एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel