नाला. अब नाला के लोगों को पुलिस विभाग से संबंधित कार्य के लिए जामताड़ा जाने की आवश्यकता नहीं होगी. उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने नाला स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का उद्घाटन समारोह के दौरान कही. रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ने एसडीपीओ कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो, अंचलाधिकारी कय्यूम अंसारी समारोह में उपस्थित थे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कार्यकाल में मैंने नाला को अनुमंडल बनाने के लिए काफी प्रयास किया था, लेकिन केवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय स्थापित कर पाए. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पुलिस विभाग से संबंधित कार्य के लिए सुदूर बंगाल सीमा पर अवस्थित गांव के लोगों को कार्य के लिए जामताड़ा जाना पड़ता था. कहा कि एसडीपीओ का अपना अलग कार्यालय नहीं रहने के कारण पुरानी प्रखंड कार्यालय में काम काज शुरू किया गया. अब विभाग को अपना भवन हो गया, जिससे कार्य में काफी सहूलियत होगी. जहां तक नाला को अनुमंडल बनाने की बात है तो शीघ्र ही मुख्यमंत्री ऐसे विषयों की समाधान के लिए उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं. जिससे कुछ नया प्रखंड, नया जिला एवं नया अनुमंडल बनाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा. मौके पर पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विकास के मामले में काफी सजग हैं. इनकी सजगता के कारण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के लिए अपना भवन मिला. कहा नाला शांति प्रिय इलाका है. पुलिस के द्वारा समय-समय पर जनता की समस्याओं का समाधान के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाता रहा है और पुलिस पब्लिक के संबंध को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि आपके जो भी छोटी-मोटी समस्या है, उसे बेहिचक पुलिस को साझा करने को कहा, ताकि समस्याओं का निदान हो सके. मौके पर थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, एएसआई संजय गहलोत, झामुमो के उज्जवल भट्टाचार्य, भवसिंधु लायक, जनार्दन भंडारी, भास्कर माजी, कृष्ण घोष समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है