विद्यासागर. विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत करमाटांड़ प्रखंड के आमडंगाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सभी किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी दी गयी, जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. वहीं किसानों ने कार्यशाला में उपस्थित होकर कृषि संबंधित सभी नियमों की जानकारी ली. उसी आधार पर अधिक से अधिक फसल तैयार करने और उन्नत बीज की भी मांग की गयी. कृषि वैज्ञानिक संजीत कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा जामताड़ा संजय कुमार सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विजय कुमार सभी किसानों को खरीफ फसल उपजाने के नियम एवं विधि की जानकारी दी. वहीं किसानों को एक अच्छी सुझाव देते हुए कृषि वैज्ञानिक संजीत कुमार सिंह ने कहा कि फसल की उपजाऊ उनकी समय सीमा पर ही करनी चाहिए. अच्छी और उत्तम बीज में केंचुआ खाद का प्रयोग करने से अच्छी फसल उपज होती है. समय-समय पर किसानों को खरीफ फसलों की उपज में खरपतवार की साफ सफाई करना अतिआवश्यक माना जाता है. समय को ध्यान देते हुए फसल की उपजाऊ किया जाए तो सभी किसानों को अधिक से अधिक फसल में लाभ प्राप्त हो सकता है. इ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है