कुंडहित. अंचल सभागार में स्वच्छ ग्राम सर्वेक्षण 2025 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला समन्वयक अनुज कुमार मंडल ने उपस्थित मुखिया एवं जलसहियाओं को स्वच्छ ग्राम सर्वेक्षण 2025 के बारे विस्तृत जानकारी दी. सभी जलसहियाओं को अपने स्तर से मोबाइल एप के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पोर्टल पर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देकर ज्यादा से ज्यादा नंबर हासिल करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में विभागीय टीम की ओर से इस कार्यक्रम की जांच और मूल्यांकन कर जिले का स्वच्छता ग्रेडिंग किया जायेगा. उन्होंने सभी जलसहियाओं को एक सप्ताह के अंदर अपना-अपना बकाया प्रोत्साहन राशि एवं मानदेय का विपत्र जमा करने काे कहा. कहा कि फंड आने पर तुरंत भुगतान किया जायेगा. मौके पर प्रखंड समन्यक हुसैन, आइएसए के प्रखंड समन्वयक आशीष गोप सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है