22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की पुष्टि को लेकर भौतिक निरीक्षण

पंचायत सचिव ने लाभुकों के घरों का स्थलीय दौरा कर यह सुनिश्चित किया कि लाभार्थी योजना के लिए वास्तव में पात्र है या नहीं.

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों की पुष्टि और भौतिक सत्यापन को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय की ओर से निरीक्षण अभियान चलाया गया. इस दौरान बीपीआरओ सह करमाटांड़ पंचायत के पंचायत सचिव कृष्णा मंडल ने पंचायत स्तर पर निरीक्षण किया. पूर्व में पंचायत सचिव एवं संबंधित क्षेत्रीय कर्मियों द्वारा चयनित योग्य लाभुकों की सूची की समीक्षा की गयी. इस दौरान पंचायत सचिव ने लाभुकों के घरों का स्थलीय दौरा कर यह सुनिश्चित किया कि लाभार्थी योजना के लिए वास्तव में पात्र है या नहीं. साथ ही योजना की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मौके पर ही आवश्यक दस्तावेजों की जांच भी की गयी. कृष्णा मंडल ने बताया कि सूची में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. पात्रों को लाभ देना और अपात्रों को बाहर करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. स्थानीय लोगों ने भी पंचायत सचिव के समक्ष अपनी समस्या रखी और योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन सतर्क है. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि विमल गुप्ता, राजेश गुप्ता, उपमुखिया राजकुमार मंडल, हैदर अली, मंगल मुर्मू सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel