26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम की बागवानी के लिए किसानों को करें प्रेरित : डीडीसी

फतेहपुर. बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया.

फतेहपुर. बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी निरंजन कुमार, प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, बीडीओ प्रेम कुमार दास, सीओ हिम्मत लाल महतो तथा समाजसेवी परेश यादव, अशोक महतो उपस्थित रहे. मेले में प्रखंड के किसानों ने आम की विभिन्न उन्नत किस्में जैसे आम्रपाली, मालदा, मल्लिका, महाराजा, स्वर्णरेखा, जर्दा आलू, लंगड़ा, नीम सागर और दशहरी आदि की प्रदर्शनी लगायी. किसानों ने आम बागवानी से प्राप्त लाभ और अपने अनुभवों को मंच से साझा करते हुए इस योजना की प्रशंसा की. डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा कि आम बागवानी न केवल आर्थिक रूप से किसानों को सशक्त बना रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में हरित आवरण भी बढ़ा रही है. उन्होंने अपील की कि वे अन्य किसानों को भी आम बागवानी के लिए प्रेरित करें, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले. डीडीसी ने फतेहपुर प्रखंड सभागार में मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. मौके पर मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण हो इसका ख्याल रखें. डीडीसी ने कहा कि साल भर से पैसा लेकर जो लाभुक काम नहीं कर रहे हैं. वैसे लाभुकों से आवेदन लेकर पैसा वापस करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel