26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम को लेकर शांतिपूर्ण आयोजन व सतर्कता के निर्देश

मुहर्रम को लेकर जामताड़ा थाना में शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी ने कहा कि ताजिया जुलूस केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से ही निकाले जाएं.

जामताड़ा. जामताड़ा थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. उन्होंने कहा कि मुहर्रम शहादत और मातम का पर्व है, जिसे आपसी सद्भाव और शांति के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि ताजिया जुलूस केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से ही निकाले जाएं और रास्ते में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए एक दिन पूर्व मार्ग का अवलोकन कर लिया जाए. मौसम विभाग द्वारा 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी के मद्देनज़र सतर्कता बरतने की अपील की गयी. सभी से आग्रह किया गया कि बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे न ठहरें. थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और ड्राई डे के दिन शराब सेवन न करने को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद को सांप्रदायिक रूप न दिया जाए और कोई भी कानून हाथ में न ले. जुलूस बिना शांति समिति की जानकारी के न निकाला जाए. सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने स्थानीय समस्याएं रखीं, जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel