विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय के मैदान में 64वां सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजित किया गया. इसका शुभारंभ बीइइओ सर्किल मरांडी, बीपीओ सावित्री किस्कू ने किया. बीइइओ ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. खेल को बढ़ावा देने के लिए सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियाेगिता प्रति वर्ष आयोजित की जाती है. बीपीओ सावित्री किस्कू ने बताया कि प्रखंड स्तर के विजेताओं को अगले चक्र के लिए जिला स्तरीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 जुलाई तक आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा में होगा. अंडर-15 बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर की टीम ने गुलाब राय गुटगुटिया प्लस विद्यालय की टीम को 2 गोल से पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय करमाटांड़ की टीम उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया को तीन गोल से पराजित कर विजेता बनी. अंडर-17 बालक वर्ग में गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू की टीम ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया की टीम को 6 गोल से पराजित किया. विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यासागर स्पोर्टस एकेडमी के निवास मंडल, खेल शिक्षक नीतेश सेन, बीआरपी सरफराज, गोवर्धन मंडल, रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर, सीआरपी राजेश कुमार गुप्ता, ललन कुमार, शिक्षक विद्या सागर, खुर्शीद अनवर, अमानुल्लाह, सोमनाथ सिंह, शिक्षिका बाबोनी बास्की, जयंती रानी मंडल, सावित्री कुमारी सोरेन, सरोजिनी कुमारी मरांडी आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है