प्रतिनिधि, बिंदापाथर. नाला प्रखंड के माधवा गांव निवासी जगदीप कुमार हेंब्रम ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने जीपीएससी की परीक्षा में 66वां रैंक लाया है. इसे लेकर जगदीप को बधाई देने का सिलसिला जारी है. उन्होंने गांव, समाज के साथ-साथ जिले का नाम रौशन किया है. जगदीप की प्रारंभिक शिक्षा जामताड़ा के बेवा मिशन स्कूल में हुई है. मैट्रिक व इंटर संत जान्स उच्च विद्यालय, रांची व ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट संत जेवियर कॉलेज, रांची से हुई है. उनके पिता सुरेन्द्र हेंब्रम अवर शिक्षा सेवा के पदाधिकारी हैं और माता सिलावंती सोरेन महुलबना पंचायत की मुखिया हैं. जगदीश अपने माता-पिता के छोटे पुत्र हैं. पिता बताते हैं कि जगदीप शुरू से ही होनहार था. वर्ष 2021 में नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. जगदीप हेंब्रम ने बताया कि यू-ट्यूब से भी पढ़ाई में सहयोग मिला है. सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों के अलावा मित्रों को देते हैं. नीट के अलावा इंटरनेशनल बुक पर भी रिसर्च कर चुके हैं. वर्तमान में रांची से पीएचडी कर रहे हैं. बताया कि कड़ी मेहनत व लक्ष्य के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ने से सफलता जरूर मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है