26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित को एकल गायन व तापस-सोमलाल की जोड़ी को क्विज में तीसरा स्थान

इंटर कॉलेज कंपीटिशन में जामताड़ा महाविद्यालय का बेहतर प्रदर्शन

इंटर कॉलेज कंपीटिशन में जामताड़ा महाविद्यालय का बेहतर प्रदर्शन प्रतिनिधि, जामताड़ा. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता में जामताड़ा महाविद्यालय के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. विश्वविद्यालय परिसर में हुई इस प्रतियोगिता में क्विज़, एकल गायन और नृत्य सहित कई विधाओं में विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया. जामताड़ा महाविद्यालय की ओर से प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कई छात्रों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर अमित हांसदा ने एकल गायन में तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तापस राउत और सोमलाल हांसदा की जोड़ी ने क्विज़ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज और जिले का गौरव बढ़ाया. डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों के अनुशासित और प्रभावशाली प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है. विजेता छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. जामताड़ा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. कौशल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन उन्हें भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हरसंभव सहयोग करेगा. यह आयोजन छात्रों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ क्षेत्रीय महाविद्यालयों के बीच सौहार्द और प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel