Jamtara Laborers Rescued in Tamilnadu: तमिलनाडु में कथित तौर पर अपहृत झारखंड के जामताड़ा के सभी 6 श्रमिकों को बचा लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक दिन पहले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आशंका जतायी थी कि इन सभी की जान को खतरा है, जिसके बाद पुलिस ने सभी को सुरक्षित बचा लिया.
तमिलनाडु पुलिस ने किया था झारखंड पुलिस से संपर्क
जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक राजू कुमार मेहता ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस ने झारखंड पुलिस से संपर्क किया. झारखंड पुलिस की जानकारी के आधार पर तमिलनाडु पुलिस ने सभी 6 मजदूरों को बचा लिया है. हालांकि, इस घटना में कथित रूप से शामिल अपराधी फरार हैं.
जामताड़ा के 6 श्रमिक जीविका कमाने गये थे तमिलनाडु
जामताड़ा के एसपी ने बताया कि सभी 6 श्रमिक जीविका के लिए तमिलनाडु गये थे. उनके जामताड़ा पहुंचने पर उनकी उम्र एवं अन्य विवरण का पता चल पायेगा. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बचाये गये श्रमिक फिलहाल तमिलनाडु के सलेम थाने में हैं और उन्हें झारखंड वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तमिलनाडु के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी से की थी अपील
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव से तत्काल हस्तक्षेप कर सभी 6 लोगों को बचाने का आग्रह किया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया था, जिसमें कहा था, ‘मेरे विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा (नारायणपुर प्रखंड) के 6 बच्चों का तमिलनाडु में अपहरण हो गया है. अपहर्ता लगातार फिरौती की मांग कर रहे हैं. भयभीत परिवार ने 30,000 रुपए भी भेज दिये हैं.’
स्वास्थ्य मंत्री ने 6 लोगों के नाम और फोन नंबर बताये
उन्होंने जामताड़ा के 6 निवासियों के नाम और लेन-देन का विवरण भी साझा किया. डॉ इरफान अंसारी ने कहा, ‘इन मासूम बच्चों की जान खतरे में है.’ मंत्री ने बताया कि इरफान अंसारी, जहीर अंसारी, अरबाज अंसारी, किस्मत अंसारी, इरशाद अंसारी और उल्फत अंसारी का अपहरण किया गया है. उन्होंने मोबाइल नंबर भी साझा किये, जो बंद पाये गये.
इसे भी पढ़ें
गिरफ्तारी से बचने के लिए प्लेटफॉर्म पर सोता था गोड्डा का खेमचंद, गाजीपुर में मुठभेड़ में हुआ घायल
मानसून की बारिश में झारखंड में सर्पदंश के मामले बढ़े, 4 की मौत, विषैले सांपों से कैसे बचें
झारखंड के 9 जिलों में आसमानी बिजली ने ले ली 11 लोगों की जान, 6 घायल
Durga Puja 2025: रांची में इस जगह मां दुर्गा के भक्त देखेंगे वेटिकन सिटी, पंडाल का हुआ भूमि पूजन