संवाददाता, जामताड़ा. जिले की होनहार छात्रा तनीषा जायसवाल ने नीट परीक्षा 2025 में देश भर में 4956वां रैंक लाकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है. तनीषा की इस सफलता से न केवल उसके परिवार में, बल्कि पूरे जामताड़ा जिले में खुशी की लहर है. तनीषा के पिता मनोज जायसवाल और माता अनीता भगत ने अपनी बेटी की इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व व्यक्त किया है. कहा कि तनीषा बचपन से ही मेहनती और पढ़ाई के प्रति गंभीर रही है. उन्होंने बताया कि तनीषा का सपना डॉक्टर बनने का था, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करती थीं. तनीषा की सफलता पर आस-पड़ोस के लोगों ने शुभकामनाएं दी है. तनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को दिया है. कहा कि यदि लगन और आत्मविश्वास हो तो किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है. वह भविष्य में एक कुशल डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है. जामताड़ा जैसे छोटे जिले से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर रैंक लाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, जो आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है