25 जून को पिपरवार गये थे घरवाले, चाेरों ने की वारदात चतरा आदआरबी में कार्यरत है जवान संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव मतकमडीह टोला में बंद घरों में चोरी की घटना हुई. पीड़ित सब इंस्पेक्टर परेश मरांडी की पत्नी नरीशा कुमारी ने जामताड़ा थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि उनके पति आईआरबी चतरा के पिपरवार कैंप में एसआई के पद पर कार्यरत हैं, जहां उन्हें सरकारी आवास आवंटित है. वे सपरिवार 25 जून को पिपरवार गए थे. इस दौरान मतकमडीह स्थित घर में ताला बंद था. 01 जुलाई को पड़ोस के विपिन राउत की पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है. सूचना मिलने पर विपिन राउत और गांव के अन्य लोगों ने जाकर देखा तो पाया कि घर का दरवाजा और खिड़की टूटे हुए थे. घर के सभी ताले टूटे हुए थे और दो आलमारियां टूटी हुई थीं. कपड़े अस्त-व्यस्त पड़े थे. सूचना मिलने के बाद पीड़िता नरीशा कुमारी रानीगंज पहुंचकर जामताड़ा थाना को सूचना दी. उन्होंने बताया कि यह घटना 30 जुलाई की रात को हुई. चोरी में दो गुल्लक में रखे करीब 5 हजार रुपये, 8500 रुपये नकद, 500 ग्राम चांदी की ज्वेलरी, 10 ग्राम सोने की ज्वेलरी, कीमती कपड़े, कांसे के बर्तन और अन्य जरूरी कागजात शामिल हैं. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि रानीगंज गांव में देर रात तक नशेड़ी घूमते हैं और यहां शराब का अवैध धंधा चलता है. रानीगंज गांव में एक नेपाली रात में पहरेदारी करते थे, लेकिन चोरी की घटना के बाद वे नहीं आ रहे हैं. उनसे भी चोरी के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकती है. घटना की जानकारी मिलते ही जामताड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह रानीगंज गांव पहुंचे और जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है