26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंद्र किंडो पहुुंचे जामताड़ा, मांगा समर्थन

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव : अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंद्र किंडो ने रविवार को जामताड़ा में चुनाव प्रचार किया.

संवादददाता, जामताड़ा. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के छठे महाअधिवेशन के अंतर्गत होने वाले चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंद्र किंडो ने रविवार को जामताड़ा में चुनाव प्रचार किया. जामताड़ा पुलिस लाइन पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया. श्री किंडो ने संगठन के मुद्दों और अपनी प्राथमिकताओं को सामने रखा. जितेंद्र किंडो ने कहा कि झारखंड राज्य गठन के दो दशक बाद भी पुलिसकर्मी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. उन्होंने वर्दी भत्ता, फूड अलाउंस और हेल्थ कार्ड जैसे मुद्दों को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा कि अब तक संगठन इन समस्याओं को हल कराने में विफल रहा है. उन्होंने कहा कि छुट्टी न मिलने की वजह से कई पुलिसकर्मी मानसिक दबाव में आत्महत्या तक कर चुके हैं, जिसे संगठन और सरकार गंभीरता से नहीं ले रहे. किंडो ने वादा किया कि यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो सबसे पहले राज्य के सभी जिले का दौरा कर कर्मचारियों की समस्याओं को संकलित कर पुलिस मुख्यालय तक पहुंचाएंगे. कहा कि वे संगठन में युवाओं को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जामताड़ा से उन्हें पूर्ण समर्थन मिल रहा है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के छठे अधिवेशन का मंच उद्घाटन 5 जुलाई को मुख्यमंत्री की ओर से धनबाद में किया जाएगा. 6 जुलाई को नामांकन, 7 जुलाई को नाम वापसी और 9 जुलाई को मतदान व मतगणना होगी. इस चुनाव में कुल 750 पुलिस कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी करण सिंह और जितेंद्र किंडो मैदान में हैं. श्री किंडो के साथ महामंत्री पद के उम्मीदवार विनोद पांडे भी जामताड़ा पहुंचे और स्थानीय पुलिसकर्मियों से संवाद कर समर्थन मांगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel