26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएलकेएम ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था में की सुधार की मांग

जामताड़ा. जेएलकेएम जिला कमेटी की ओर से जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया.

संवाददाता, जामताड़ा. जेएलकेएम जिला कमेटी की ओर से जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया. आवेदन में पार्टी के जिलाध्यक्ष मंतोष कुमार महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से अपील की है कि जामताड़ा में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद खराब स्थिति में हैं, जिसे अविलंब दुरुस्त किया जाय. कहा जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल रही है. उपस्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जामताड़ा सदर अस्पताल की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है, जहां मरीजों को करीब 70% दवाइयां नहीं मिल पातीं और उन्हें मजबूरी में बाहर के मेडिकल स्टोर्स से महंगे दामों में दवा खरीदनी पड़ती है. अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा भी नहीं है, जिससे गंभीर मरीजों को धनबाद या आसनसोल रेफर करना पड़ता है. जेएलकेएम ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष शांतिमय रुज, जिला सहसचिव सरोज यादव, अष्टम महतो, जिला सचिव बृजेश राउत कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel