22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो प्रत्याशी नलिन को लोगों का मिल रहा है जनसमर्थन

विधानसभा क्षेत्र के टोड़ो, दलबेड़िया, घाघर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के टोड़ो, दलबेड़िया, घाघर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. कहा कि एक समय ऐसा था कि घाघर गांव आने जाने के लिए सोचता था, लेकिन आप लोगों की आशीर्वाद से फिर विधायक बनते ही गांव पीसीसी सड़क, सिंचाई के लिए बड़ा तालाब निर्माण के अलावा कई जन कल्याणकारी कार्य कराएं गए. कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी नलिन सोरेन को विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सर्वसमाज के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. आपका यह स्नेह व समर्थन से दुमका लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन प्रचंड विजय की ओर बढ़ रहा है. मौके पर झामुमो के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुणाल कांचन ने कहा कि इससे पूर्व की सांसद सुनील सोरेन ने क्षेत्र में एक भी काम नहीं किया. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने गांव के गरीब असहाय वृद्ध विधवा के लिए बीपीएल की वाध्यता को समाप्त कर सर्वजन पेंशन योजना लागू कर लोगों को खुशहाल किया. बैंक के ऋण के बोझ तले दबी किसानों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए पचास हजार तक का कृषि ऋण माफ किया. कहा कि भाजपा से आपका और हमारा भला होने वाला नहीं है. यू पूंजीपतियों कि पार्टी है. दर्जनों लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. मौके पर सबको पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर दिनमनी मंडल, मदन मंडल, बरुण मंडल, नारायण मंडल, सुनील मंडल, प्रशांत मंडल, निमाई मंडल, रंजीत मंडल. मिठुन मंडल, पशुपति मरांडी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel