संवाददाता, जामताड़ा. झामुमो नेत्री व पूर्व विधायक स्व विष्णु भैया की धर्मपत्नी चमेली देवी ने दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हालचाल जाना. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं के बीच गुरुजी के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने चमेली देवी को गुरुजी के उपचार में प्रगति से अवगत कराया. कहा कि चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज अच्छी तरह चल रहा है. चमेली देवी ने कहा कि गुरुजी झारखंड की राजनीति के मुख्य स्तंभ हैं. राज्य की जनता उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रही है. पूरे झारखंड में गुरुजी के लिए प्रार्थनाएं हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है