26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो 30 जून को धूमधाम से मनायेगा हूल दिवस, तैयारी को लेकर विमर्श

शहर में भव्य जुलूस निकालने का लिया निर्णय, विभिन्न प्रतियोगिता, खेलकूद का आयोजन होगा.

जामताड़ा. झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय दुमका रोड जामताड़ा में सिदो-कान्हू हूल दिवस 30 जून की तैयारी को लेकर झामुमो उपाध्यक्ष रवींद्र नाथ दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस अवसर पर हूल दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई. संचालन समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. बताया कि इस वर्ष कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. भव्य जुलूस पार्टी कार्यालय से दोपहर 2:00 बजे गाजे-बाजे, ढोल नगाड़े के साथ पूरे बाजार भ्रमण करते हुए प्रतिमा स्थल पहुंचेगी. इसके बाद नाइकी बाबा की ओर से प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम एवं खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा. वहीं विभिन्न तरह की प्रतियोगिता और खेलकूद का आयोजन किया जाएगा. मौके पर झामुमो जिला सचिव परेश प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, केंद्रीय समिति सदस्य आनंद टुडू, केंद्रीय समिति सदस्य लालू अंसारी, केंद्रीय समिति सदस्य बासुदेव मरांडी, केंद्रीय समिति सदस्य शेख जहांगीर, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, वरीय नेत्री अमित टुडू, वरीय नेता मदन मरांडी, असित कुमार मंडल, देवाशीष मिश्रा, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल सोरेन, जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष देवीसन हांसदा, जामताड़ा प्रखंड सचिव रघु गोस्वामी, जामताड़ा नगर अध्यक्ष किशोर रवानी, मिहिजाम नगर अध्यक्ष बंटू आइजक, पूर्व मुखिया परेश मुर्मू, मिहिज़ाम नगर परिषद, वार्ड सदस्य विष्णु देव मुर्मू, रहीम अंसारी, साकेत सिंह, कारू यादव, बाबू रवानी, सिद्दीक अंसारी एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel