27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्याण गुरुकुल के समारोह में 28 छात्राओं को मिला नियुक्ति पत्र

डीसी ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र न केवल इन बेटियों की सफलता है, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है. यह प्रमाण है कि अगर बेटियों को सही अवसर मिले, तो वे असाधारण ऊंचाइयों को छू सकती हैं.

जामताड़ा (संवाददाता). प्रेझा फाउंडेशन की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल जामताड़ा में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीसी कुमुद सहाय, आईटीडीए निदेशक जुगनू मिंज सहित अन्य ने 28 छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिया. मौके पर डीसी ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र न केवल इन बेटियों की सफलता है, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है. यह प्रमाण है कि अगर बेटियों को सही अवसर मिले, तो वे असाधारण ऊंचाइयों को छू सकती हैं. बताया कि कल्याण गुरुकुल में बैच संख्या 48 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी कुल 28 छात्राओं को चेन्नई (तमिलनाडु) की कंपनी इंटीमेट फैशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में रोजगार मिला है, जो कि गर्व की बात है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर दें और गांव के अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित करें. आज हरेक क्षेत्र में बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं. वहीं परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज ने कहा कि कल्याण गुरुकुल, जामताड़ा की यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है. यह दर्शाता है कि ग्रामीण भारत की बेटियां भी अगर सही दिशा में प्रयास करें, तो वे देश के किसी भी कोने में अपनी पहचान बना सकती हैं. यह सफलता न केवल छात्राओं के जीवन को संवारने वाली है, बल्कि समाज के लिए भी बदलाव की एक सकारात्मक लहर है. वहीं कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य महेंद्र पाल ने कहा कि प्रेझा फाउंडेशन, कल्याण विभाग झारखंड सरकार की एक पहल है, जो कल्याण गुरुकुलों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ रही है. इसके तहत कई संस्थान संचालित हैं, जो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ कार्यरत हैं. मौके पर ऑपरेशनल एरिया मैनेजर मो सद्दाब, एमई अविनाश कुमार, ट्रेनर भानु तिवारी, मिलन विश्वास, ब्रजेश कुमार तिवारी, एमईएस कविता कुमारी, वार्डन मीणा मंडाइन, पुतुल सोरेन सहित अन्य थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel