24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्योति कलश रथ यात्रा ने लोगों को दिया भक्ति का संदेश

कुंडहित. ईश्वर की आराधना के लिए आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से देशभर में ज्योति कलश रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

कुंडहित. ईश्वर की आराधना के लिए आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से देशभर में ज्योति कलश रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. ज्योति कलश रथ सोमवार को कुंडहित मुख्यालय पहुंचा. रथ के सहयात्रियों ने लोगों के बीच गायत्री परिवार की ओर से संचालित गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी. बताया कि पूरे देश में चल रहे इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में देवत्व की भावना जागृत करना है. धरती को स्वर्ग बनाने के सपने को साकार करना है. रथयात्रा के माध्यम से आम लोगों में धार्मिक चेतना जागृत करने का भी प्रयास किया जा रहा है. रथ के सहयात्री और गायत्री परिवार के सदस्य विपिन कुमार मंडल और अजय मंडल ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडो में रथ का भ्रमण कर लोगों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है. रथ में देवी गायत्री के साथ-साथ गायत्री परिवार के संस्थापक गुरुदेव और उनकी धर्मपत्नी की भी प्रतिमा स्थापित है. प्रतिमा के समक्ष अखंड दीपक प्रज्वलित है. आमजन भी रथ के निकट पहुंचकर देवी को प्रणाम कर मंगलकामनाएं कर रहे हैं. रथ में स्थापित देवी प्रतिमा के समक्ष परिवार की सदस्य नूतन देवी, मीना कुमारी और नीतू देवी लगातार भजन कीर्तन कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel